पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए भारत सरकार के द्वारा किसान भाइयों को ₹6000 सालाना आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। यह आर्थिक सहायता किसान भाइयों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दो ₹2000 प्रति किस्त के रूप में ट्रांसफर किए जाते हैं।
इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य होता है उसके बाद जिन किसान भाइयों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उनके बैंक खाते में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ पहुंच जाता है। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 14वी किस्त 28 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जारी किया जाएगा। इसके अंतर्गत देश के करीब 9 करोड़ किसानों को लगभग 18000 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से 28 जुलाई को सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
यह योजना खास करके छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत उन सभी किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है जो कि मुश्किल से अपने परिवार चला रहे हैं। इस योजना से किसान भाइयों को काफी राहत मिल रही है वे अपने फसल के बुवाई के समय किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाले पैसे से बीज खाद खरीदने में थोड़ा बहुत मदद मिलता है।
PM Kisan Samman Nidhi
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ₹2000 की 14वी किस्त पाना चाहते हैं तो आपको ईकेवाईसी कराना जरूरी है। ईकेवाईसी कराने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या फिर पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर अपना ईकेवाईसी करवा सकते हैं। जो भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं वह जल्द से जल्द अपना ईकेवाईसी करवा ले।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सालाना ₹6000 रुपए भेजे जाते हैं। यह रुपए किसान भाइयों के खाते में 4-4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों के रूप में दो ₹2000 प्रति किस्त भेजे जाते हैं। अभी तक सरकार के तरफ से कुल 13 किस्ते किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं।
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने करने के लिए आप पीएम किसान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आवेदन की भाषा सिलेक्ट करें इसके बाद शहरी किसान / ग्रामीण किसान वाला ऑप्शन दिखाई देगा।
- इसमें अपने अनुसार सिलेक्ट कर ले।
- अगर आप ग्रामीण किसान है तो ग्रामीण किसान वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
- अब यहां पर मांगी गई जानकारी किसान का नाम, पता, उम्र ,बैंक खाते का विवरण ,किसान आईडी इत्यादि दर्ज करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दे।
- अब यहां पर आपको मूल दस्तावेजों की फोटो कॉपी जैसे कि आधार कार्ड किसान कार्ड किसान के जमीनों का विवरण इत्यादि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दे।
- अब इस तरह से आपका किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना संपर्क
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के लिए आप किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल करके अपना समस्या का समाधान करवा सकते हैं एवं पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर 155261 / 1800115526 / 011-23381092 पर संपर्क भी कर सकते हैं।