PM Kisan Samman Nidhi News: हमारे भारत देश में चल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक बहुत बड़ी योजना है जिसके तहत समय-समय पर पात्र किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य के जालौन जिले से संबंधित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुछ खबर निकल कर आई है कि वहां पर बिना किसी पात्रता को चेक किए ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अपात्र व्यक्तियों को प्रदान कर दिया गया।
यह अपात्र व्यक्ति ऐसे व्यक्ति हैं जो कि सरकारी कर्मचारी है और इनकम टैक्स भी भरते हैं पहले से ही इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि इन तक पहुंच गई और सबसे आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है यह कर्मचारी एक छोटे किसान का लाभ नहीं लूट रहे थे बल्कि 2200 किसानों का लाभ लूट रहे थे और यह काफी लंबे समय से होता आ रहा है। यानी कि गरीब किसानों का पैसा इन इनकम टैक्स भरने वाले नौकरी पेशा वाले किसानों के द्वारा उपयोग में लिया जा रहा था।
PM Kisan Samman Nidhi News
उत्तर प्रदेश राज्य में लगातार पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किस्त प्रदान की जा रही थी लेकिन अब जैसे ही पात्र किसानों की जांच शुरू की गई उसके बाद यह पाया गया कि अनेक अपात्र किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे जिसके चलते अब संबंधित विभाग के द्वारा उन्हें नोटिस भेजा जा चुका है तथा भेजे जा रहे हैं।
अब उनसे वापस सरकारी धनराशि को वसूल किया जाएगा क्योंकि यह पैसा केवल और केवल छोटे और सीमांत किसानों के लिए था, और यह पैसा केवल पात्र किसानों को ही प्रदान किया जाता है ऐसे में वर्तमान समय में ई-केवाईसी की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कौन किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं तथा कौन अपात्र है इसके अतिरिक्त भी भूमि से संबंधित जानकारी को भी चेक किया जा रहा है।
अपात्र किसान लंबे समय से योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे
जी हां एक नहीं बल्कि यह 2200 अपात्र किसान हैं जोकि काफी लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे लेकिन इन अपात्र किसानों के बारे में जानकारी तब पता चली जब ई-केवाईसी की प्रक्रिया को शुरू किया गया अगर इस प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जाता तो ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ यह लोग हमेशा प्राप्त करते रहते हैं।
इसलिए भारत सरकार के द्वारा अनेक ऐसे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त प्रदान नहीं की गई जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी को कंप्लीट नहीं किया है ऐसे में आपको भी अपनी ई-केवाईसी को कंप्लीट करना होगा तत्पश्चात ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
बिना किसी जांच-पड़ताल के इन अपात्र किसानों को अब तक ₹1 करोड़ 55 लाख की राशि प्रदान की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित कर्मचारियों के द्वारा जब अपात्र किसानों को नोटिस भेजा गया तो उनके द्वारा ली गई राशि को फिर से जमा करवाया जा रहा है। अब तक 58 लाख रुपए जमा किए जा चुके हैं जोकि कुल 600 किसानों ने जमा किए हैं।
बाकी किसानों को भी नोटिस के द्वारा जानकारी पहुंचा दी गई है उनसे भी बहुत जल्द प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भेजा गया पैसा वापस वसूला जाएगा। इस फर्जीवाड़े के बारे में पता तब चला जब उप कृषि निदेशक के द्वारा कहा गया है कि इनकम टैक्स भरने वाले व्यक्तियों ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है, और उन्हें भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान किया जा चुका है।
इन किसानों को नहीं मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त
जो भी अपात्र किसान पाए गए हैं उन्हें अब PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा ऐसे में अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करते हैं तो आपको भी अपनी ई-केवाईसी को पूरा करवा लेना है तथा इसके अतिरिक्त अपने आधार कार्ड से अपने बैंक खाते को लिंक करवा लेना है। क्योंकि इन्हें अनिवार्य कर दिया गया है और जैसा कि आप देख ही रहे हैं कि किस तरह अपात्र लोग भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो ऐसे में आप अपनी ई-केवाईसी को जरूर पूरा करवाएं।
ई-केवाईसी को पूरा करने के लिए आप अधिकारीक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं या फिर किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर वहां से भी ई-केवाईसी को कंप्लीट करवा सकते हैं। लेकिन अगर आप ई-केवाईसी को कंप्लीट नहीं करवाएंगे तो ऐसे में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने में समस्या होगी।