NEET Cut Off For MBBS College: NTA की तरफ से नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2023 एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है वैसे उम्मीदवार काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं। नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के आधार पर ही भारत के सभी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस एवं बीडीएस के सीटों पर एडमिशन दिया जाता है। ऐसे में अभी तक एमसीसी ( MCC ) के तरफ से काउंसलिंग से संबंधित कोई भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। जल्द ही काउंसलिंग से संबंधित नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने neet-ug 2023 क्वालीफाई कर लिया है और वह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसे उनके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि इस बार एमबीबीएस कोर्स में दाखिला कितने मार्क्स वाले स्टूडेंट को मिल सकते हैं। मतलब की नीट यूजी 2023 का एमबीबीएस कोर्स के लिए कितना कटऑफ जा सकता है तो आज के इस ब्लॉग में ,मैं आपको नीट यूजी 2023 कट ऑफ एमबीबीएस कॉलेज के लिए के बारे में बताया है ।
Contents
NEET Cut Off For MBBS College
नीट यूजी 2023 में करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया था जिसमें से 1145976 विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2023 एग्जाम क्वालीफाई किया है लेकिन देश में कुल 1.7 लाख ही एमबीबीएस के सीट उपलब्ध है । ऐसे में कुल 1145976 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है तो ऐसे में सभी विद्यार्थियों का एडमिशन एमबीबीएस कोर्स में होना नामुमकिन है। ऐसे में जिनका रैंक अच्छा हो हासिल हुआ है और जिनके मार्क्स अच्छे आए हैं उन्हें एमबीबीएस की सीटों पर एडमिशन मिल जाएगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की लगभग 54000 के करीब सीटें हैं बाकी सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने 600 से ऊपर मार्क्स लाए हैं उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट में दाखिला मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: NEET State Wise Cut Off
ये भी पढ़ें: Post Office Bharti 2023
नीट कट ऑफ 2023 एमबीबीएस कोर्स के लिए
नीट यूजी 2023 के अंतर्गत कॉल 91415 के करीब एमबीबीएस की सीटें हैं जिनमें से 54 हजार के करीब सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीटें हैं वह बाकी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सीटें हैं। ऐसे में इस वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की कोर्स की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों को कम से कम 600 प्लस मार्क्स होने ही चाहिए। इस वर्ष 2023 का कटऑफ थोड़ा उच्च होने वाला है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों का 600 से ऊपर मार्क्स आए हैं उन्हें आसानी से एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिल जाएगा। यह मार्क्स category-wise निर्भर करता है एससी एसटी के उम्मीदवारों को 500 से ऊपर मार्क्स लाने पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिल जाएगा वही जनरल व ओबीसी वाले को कम से कम 600 प्लस मार्क्स लाने ही होंगे।
नीट कट ऑफ 2023 क्वालीफाइंग मार्क्स
नीट का रिजल्ट जारी होते ही नीट कट ऑफ 2023 क्वालीफाइंग मार्क्स जारी कर दिया गया है ।ऐसे में अगर आपने भी नीट एग्जाम 2023 दिया है और आप किसी भी मेडिकल कॉलेज डेंटल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको नीट कट ऑफ 2023 क्वालीफाई होना पड़ेगा। उसके बाद ही आप देश के किसी भी मेडिकल डेंटल या अन्य कोर्सेज में एडमिशन ले पाएंगे। मेडिकल से संबंधित किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीट यूजी एग्जाम क्वालीफाई होना जरूरी है तभी किसी भी कोर्स में एडमिशन मिल पाएगा।
- जनरल कैंडिडेट के लिए -720-137
- सामान्य पीडब्ल्यूडी के लिए -136-121
- अनुसूचित जाति के लिए -136-107
- अनुसूचित पीडब्ल्यूडी के लिए -120-107
- अनुसूचित जनजाति के लिए-136-107
- अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी के लिए-120-107
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए-136-107
- अन्य पिछड़ा वर्ग पीडब्ल्यूडी के लिए-120-107
भारत एवं विदेश के किसी भी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए कम से कम इतना कट ऑफ मार्क्स तो कैंडीडेट्स को लाना ही होगा। तब जाकर भारत या फिर विदेश के किसी भी मेडिकल या डेंटल कॉलेज से मेडिकल से संबंधित कोर्सेज कर पाएंगे।
नीट काउंसलिंग 2023
- नीट काउंसलिंग 2023 से संबंधित जरूरी अधिसूचना जल्दी ही एमसीसी के द्वारा जारी कर दिया जाएगा।
- एनसीसी के द्वारा भारत के निम्न कॉलेजों में 100 परसेंट सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा।
- एम्स के सभी सीटों पर एनसीसी के द्वारा ऑल इंडिया काउंसलिंग के तहत एडमिशन लिया जाएगा।
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे कि बीएचयू जामियां एमयू की 100 परसेंट सीटें एमसीसी के द्वारा
- जिप्मेर कि दोनों कैंपस पांडुचेरी और कराईकल की 100 परसेंट सिटी एमसीसी के द्वारा।
- इसके अलावा अन्य सभी राज्यों के मेडिकल कॉलेज के 15 परसेंट सीटों पर एमसीसी के द्वारा काउंसलिंग करवाया जाएगा।
- राज्य के मेडिकल कॉलेज का काउंसलिंग स्टेट कोटे से आयोजित किया जाएगा। इसके तहत राज्य के सभी प्राइवेट व सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 85% सीटों पर राज्य अथॉरिटी के द्वारा काउंसलिंग करवाया जाएगा।
एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के द्वारा एमसीसी काउंसलिंग के तहत एडमिशन होगा। ऐसे में एमबीबीएस कोर्स के लिए कुछ राज्यों में कट ऑफ अन्य राज्यों के अपेक्षा में 20 मार्क्स तक ऊपर रहने की संभावना है ।ऑल इंडिया कोटा से भी इन राज्यों के कट ऑफ ज्यादा रहने की संभावना है , बिहार ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 20 मार्क्स तक ऊपर आ सकता है।
My self Ankit Kumar and i belong to vaishali district
Hello Bhai
Main class 12th me hun neet ke liye kya karu
Pls help brother
I get 149360 rank in sc category
Hello sister
main abhi class 12th me hun neet ke liye kya karu
Plz help sister
Hi call me
What happens
I am obc category and 3B and 371j how much should I score to get mbbs
You have to score 600+ to get government college .
I got 1159426 rank st category
Hi
Call me
Your number???
Hi
Hii
I am vaibhavi i get 604303 rank sc category can i get Govt BAMS college