केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारी एवं श्रमिकों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाली है। केंद्र सरकार देश के करीब लाखों श्रमिकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है। आपको बता दे कि सरकार द्वारा महंगाई भत्ते की दरों को संशोधित किया गया है जिसका आदेश मंत्रालय की ओर से जारी कर दी गई है। ऐसे में अब कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के आधार पर अक्टूबर महीने से लाभ दिया जाएगा। इसका मांग काफी लंबे समय से कर्मचारी संघ की ओर से सरकार से किया जा रहा था। ऐसे में सरकार इस पर उचित कदम उठाते हुए अक्टूबर महीने से कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर लाभ देने का आदेश जारी की है।
महंगाई भत्ते में की गई वृद्धि 1 अक्टूबर 2023 से लागू की जाएगी। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते के दरों में संशोधन किया गया है। जारी की गई सूचकांक के आधार पर मंगाई भत्ते की दर 378 से बढ़कर के 385 तक पहुंच गई है जिसके साथ ही सूचकांक में भी 7.39 अंकों की वृद्धि पाई गई है। यह संशोधित मंगाई भत्ते का भुगतान केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर महीने से किया जाएगा।
DA Latest News
केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते दर में संशोधन की गई है यह नया संशोधन मूल रूप से सड़कों का निर्माण एवं रखरखाव करने वाले श्रमिक या भूमिगत बिजली वायरलेस कनेक्शन टेलीग्राफ टेलीविजन विदेशी संचार केवल रेडियो इस तरह के भूमिगत कार्य सहित केबलिंग कार्य जल आपूर्ति विद्युत लाइन सीवेज पाइपलाइन में कार्यरत कर्मचारी के लिए की है। इसके तहत अकुशल ए श्रेणी के श्रमिक के डीए 228 रुपए निर्धारित किया गया है। अर्ध कुशल या अकुशल पर्यवेक्षक का महंगाई भत्ता 253 रुपए एवं कुशल लिपि के लिए महंगाई भत्ता में वृद्धि 278 रुपये जबकि अति कुशल कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी 299 रुपए किया गया है।
अकुशल श्रेणी बी के श्रमिकों के डीए में बढ़ोतरी 228 रुपए ठीक है जबकि अर्धकुशल या अकुशल पर्यवेक्षक का महंगाई भत्ता 215 रुपए कुशल लिपिक के लिए 253 रुपए जबकि अति कुशल कर्मचारियों के लिए 278 रुपए तय की गई है।
अकुशल सी श्रेणी के कर्मचारी के डीए में बढ़ोतरी 154 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि अर्ध कुशल या अशकुशल पर्यवेक्षक की महंगाई भत्ते में वृद्धि 179 रुपए एवं अकुशल लिपिक के डीए में बढ़ोतरी 215 रुपये जबकि अति कुशल कर्मचारियों के डीए में भर्ती 253 रुपए निर्धारित की गई है।
1 अक्टूबर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी
केंद्र सरकार की ओर से परिवर्तनशील मंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ-साथ कर्मचारी एवं श्रमिकों के डीए में भी बढ़ोतरी की जाएगी। यह नए बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2023 से लागू कर दी जाएगी।
नई बढ़ोतरी के आधार पर A श्रेणी के अकुशल कर्मचारियों को 538 + 228 रुपए के दर से कुल 771 का भुगतान की जाएगी। अर्ध कुशल श्रमिकों को नई बढ़ोतरी के आधार पर 579 + 253 रुपए के आधार पर कुल 832 रुपए भुगतान की जाएगी। कुशल श्रमिकों को 637 रुपए + 278 रुपए की दर से करीब 915 रुपए का भुगतान की जाएगी एवं अति कुशल श्रमिकों को करीब 693 + 299 रुपए के आधार पर 992 रुपए के आधार पर महंगाई भत्ते एवं मुल वेतन का भुगतान की जाएगी।
नई बढ़ोतरी के आधार पर अब B श्रेणी के कर्मचारियों को निम्न प्रकार से मंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी अकुशल कर्मचारियों को 434 + 191 रुपए यानी की 628 का भुगतान मिलेगा। अर्ध कुशल श्रमिकों को करीब 494 + 215 रुपए यानी की करीब 709 रुपए का भुगतान किया जाएगा। कुशल श्रमिक ऑन को करीब 589 रुपए + 253 रुपए यानी की 832 रुपए का भुगतान एवं अति कुशल श्रमिकों को 637 रुपए + 278 रुपए यानी कि करीब 915 रुपए प्रतिदिन के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
नई बढ़ोतरी के आधार पर C श्रेणी के कुशल कर्मचारी को करीब 350 रुपए + 154 रुपए यानी की कुल 504 की भुगतान अर्ध कुशल श्रमिक को 410 रुपए + 189 रुपए यानी कि कुल 579 का भुगतान कुशल श्रमिक को 494 + 215 रुपए यानी कि कुल 709 रुपए का भुगतान एवं अति कुशल श्रमिकों को करीब 579 रुपए + 253 रुपए यानी कि कुल 832 रुपए का भुगतान किया जाएगा यह भुगतान प्रतिदिन के आधार पर निर्धारित की गई है।
केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारी एवं श्रमिकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी गई है श्रम मंत्रालय की ओर से भी इसकी पुष्टि कर दी गई है। अब कर्मचारी एवं श्रमिकों को नई दरों के आधार पर 1 अक्टूबर 2023 से भुगतान किया जाएगा यह महंगाई भत्ता दर अलग-अलग श्रेणी के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग तय की गई है।